सोशल मीडिया एप Whatsapp देगा भारतीय यूजर्स को नयी सौगात, अगले साल से मिलेंगी UPI पेमेंट सेवाएं

सोशल मीडिया पर चैटिंग के मामले में तो पहले ही whatsapp सबका चहेता बना हुआ है. अब ये अपनी सेवाओं को भारत में और बढ़ाना चाहता है. हाल ही में सोशल मीडिया एप whatsapp ने भारत में पेमेंट सेवा में हाथ आजमाने का एलान किया है. Whatsapp की तरफ से बताया गया है कि आने वाले साल में whatsapp UPI पेमेंट सेवा भी अपने यूजर्स को देगा. देखा जाए तो ये यूजर्स के लिए एक बड़ी सहूलियत होगी.
Whatsapp
यदि आप भी व्हाट्सएप के पेमेंट सेवा का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है। व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस इसी साल भारत में शुरू होगी। इसकी जानकारी व्हाट्सएप के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट ने गुरुवार को एक इवेंट में दी।
भारत दौरे पर आए कैथकार्ट ने इवेंट में कहा कि कंपनी पैसे ट्रांसफर को मैसेज भेजने जितना आसाना बनाना चाहती है, हालांकि कैथकार्ट ने व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस की लॉन्चिंग तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
बता दें कि व्हाट्सएप पिछले साल से ही भारत में 10 लाख यूजर्स के साथ अपनी पेमेंट सेवा की टेस्टिंग कर रही है। इस समय भारत में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या करीब 430 करोड़ हो गई है। वहीं 2023 तक भारत में डिजिटल पेमेंट का मार्केट एक ट्रिलियन डॉलर यान 6,90 अरब रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक की शर्तों, पेमेंट ऑथेंटिकेशन और डाटा स्टोरेज की समस्या के कारण भारत में व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस शुरू होने में देरी हो रही है। हालांकि व्हाट्सएप ने पिछले साल कहा भी था कि आरबीआई की शर्तों के मुताबिक कंपनी पेमेंट संबंधित डाटा को भारत में स्टोर करने का सिस्टम तैयार कर लिया है। वहीं भारत में डिजिटल पेमेंट में पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे एप का दबदबा हो चुका है।
LIVE TV