सोने के गिरे दाम, चांदी की चमक हुई कम, जाने आज का भाव

रुपए में गिरावट से संभला सोना आखिरी कारोबारी सत्र में फिर गिरावट में नजर आया। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में सोने में लगातार उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी इंफ्लेशन आंकड़े, जो आज आने हैं, को लेकर और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की नीतिगत बैठक से पहले निवेशक थोड़ा संभल रहे हैं।

चडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 92 रुपये की गिरावट के साथ 48,424 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,516 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 414 रुपये टूटकर 70,181 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,595 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव मामूली तेजी के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 27.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा।

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 48,981
995- 48,785
916- 44,867
750- 36,736
585- 28,654
सिल्वर 999- 70,819

LIVE TV