Birthday special : सिंगिग से जादू बिखेरने वाले सोनू एक्टिंग में नहीं कर पाए कमाल

मुंबई : बॉलीवुड में सोनू निगम को सभी सिंगिंग के लिए जानते हैं, लेकिन सोनू ने सिंगिंग के अलावा एक्टिंग में भी अपने हाथ आजमाए हैं. भले ही वह एक्टिंग में कोई धमाका न कर पाएं हों, लेकिन अपनी आवाज़ के जादू से सबका दिल जीत चुके हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके गानों की नहीं फिल्मों की बात करेंगे.

सोनू का जन्म 30 जुलाई 1973 में हुआ था.

 

 सोनू निगम

बॉलीवुड में सोनू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट से एक्टिंग शुरू की थी. फिल्म ‘बेताब’ (1983) में उन्होंने सनी देओल के बचपन का रोल किया था. ‘कामचोर’ (1982) में सोनू ने राकेश रोशन के भतीजे की भूमिका निभाई थी.

‘प्यारा दुश्मन’ (1995), मनीष Khadnya के रोल में नजर आए थे. ‘तकदीर’ (1983) में शत्रुघ्न सिन्हा के बचपन का रोल किया. ‘हम से है ज़माना’ में यंग मिथुन चक्रवर्ती की भूमिका में नजर आए थे.

उसके बाद ‘काश आप हमारे होते’ (2003)में लीड एक्टर के रोल में नजर आए. फिल्म ‘जानी दुश्मन’ (2002) में उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभाई और ‘लव इन नेपाल’ (2004 ) में लीड रोल में नजर आ चुके हैं.

सोनू निगम के टॉप सांग्स

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=42bGoPIBDxg]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=BjhFZDFxKn8]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Yg-z2nvrd24]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=wazztqX25ps]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=f9ukM8ixGvk]

LIVE TV