आतंकवादियों के साथ सख्ती से निपटना जरूरी : सोनिया गांधी

सोनिया गांधीनई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि आतंकवादियों के साथ सख्ती से निपटना जरूरी है। साथ ही आत्मविश्लेषण करने की जरूरत है कि इस स्तर पर युवाओं में आक्रोश और हिंसा के क्या कारण हैं।

सोनिया ने कांग्रेस की संसदीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “घाटी में हाल ही में हुई घटनाएं त्रासदीपूर्ण हैं और देश के लिए गंभीर चुनौती हैं। इससे हमारे भाई, बहन जूझ रहे हैं फिर चाहे वह आम नागरिक हो या फिर सशस्त्रबल। उनके भीतर गहरा रोष है। देश की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा, “‘आतंकवादियों के साथ सख्ती से निपटना जरूरी है। हमें आत्मविश्लेषण करना चाहिए और स्वयं से पूछना चाहिए कि युवाओं में इस तरह के आक्रोश और विरोध के क्या कारण हैं। क्या हम ईमानदारी से कह सकते हैं कि हमने उनकी दलीलों का ईमानदारी से जवाब दिया है? वे हमारे लोग हैं, हम उन्हें छोड़ नहीं सकते।”

यह भी पढें:- सेना प्रमुख जनरल सुहाग कश्मीर में आज लेंगे जायजा

घाटी में व्याप्त हिसा के बाद से बुधवार को लगातार 13वें दिन कर्फ्यू जारी है।

सोनिया ने कहा, “मनमोहन सिंह सरकार ने बेहतरीन काम किया है। हमें हाल के महीनों में उत्पन्न स्थितियों से सख्ती से निपटना होगा।”

बीते कुछ दिनों से जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकवाद के एक चर्चित चेहरा हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की हत्या के बाद से जम्मू एवं कश्मीर में तनाव चरम पर है। सुरक्षा बलों और प्रदर्शकरियों के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए हैं और घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

LIVE TV