सोनभद्र में अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराई बस, करीब 12 यात्री घायल

Report:-Ravi Pandey/Sonbhadra

सोनभद्र में वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग पर चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में काशी डिपो की जनरथ बस का ब्रेक फेल हो जाने के बाद अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गई। बस के पहाड़ से टकराने की वजह से बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए। इन सभी घायल यात्रियों को पुलिस ने ऐम्बुलेंश की मदद से जिला अस्पताल पहुचाया जहां चिकित्सकों में चार यात्री की हालत गम्भीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया जबकि तीस यात्रियों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

बस के ड्राईवर ने बताया कि वाराणसी से बैढन के लिए जन रथ बस जा रही थी,मारकुंडी घाटी में उतरते समय अचानक प्रेशर कम हो जाने के कारण ब्रेक फेल हो गया, आगे तीन बोलेरो जा रही थी जिसको बचाने के चक्कर मे बस को पहाड़ से टकराना पड़ा। जिसमे 30 लोग घायल हुए है।

पहाड़ से टकराई बस

चोपन थाना इलाके के वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग पर चोपन स्थित मारकुंडी घाटी में काशी डिपो की जनरथ बस का अचानक ब्रेक फेल हो जाने के बाद अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गई। बस के पहाड़ से टकराने की वजह से बस में सवार 47 यात्रियों में से 30 लोग घायल हो गए। इन सभी घायल यात्रियों को पुलिस ने ऐम्बुलेंश की मदद से जिला अस्पताल पहुचाया जहां चिकित्सकों में चार यात्री की हालत गम्भीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया।

चंदौली के युवा ने बनाया अनोखा ऐप, अब फोन खोने का नहीं रहेगा डर

जबकि सत्ताईस यात्रियों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर की सजगता से सभी लोग की जान बच गयी।गाड़ी में 47 लोग सवार थे,जिसका अचानक प्रेशर कम होने के कारण ब्रेक फेल हो गया,लेकिन समय से ड्राइवर ने विवेक से काम किया,जिसके कारण सब बच गए।

बस के ड्राईवर ने बताया कि वाराणसी से बैढन के लिए जन रथ बस जा रही थी,मारकुंडी घाटी में उतरते समय अचानक प्रेशर कम हो जाने के कारण ब्रेक फेल हो गया,आगे तीन बोलेरो जा रही थी जिसको बचाने के चक्कर मे बस को पहाड़ से टकराना पड़ा।जिसमे 30 लोग घायल हुए है।

LIVE TV