अब सैमसंग भारतीय ग्राहकों को मुफ्त देगी वीआर हेडसेट… वजह कुछ ख़ास

सैमसंग मोबाइल कंपनीसैमसंग मोबाइल कंपनी ने कुछ चुनिन्दा ग्राहकों को अपनी ख़ास वीआर हेडसेट डिवाइस बिलकुल मुफ्त देने का मन बना लिया है। ख़बरों के मुताबिक कंपनी यह डिवाइस केवल उन ग्राहकों को उपलब्ध करेगी जिन्होंने कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 की प्री ऑर्डर बुकिंग कराई थी।

सैमसंग मोबाइल कंपनी

दरअसल सैमसंग भारत में अपने गैलेक्सी नोट7 स्मार्टफोन समय पर उपलब्ध नहीं करा पाएगी। इसका नुकसान उन ग्राहकों को हुआ है जिन्होंने इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग करा ली थी। अब सैमसंग ने ग्राहकों को हुई परेशानी के एवज में नया गियर वीआर हेडसेट मुफ्त देने का ऐलान किया है।

जिन ग्राहकों ने सैमसंग गैलेक्सी नोट7 की प्री-ऑर्डर बुकिंग कराई है उन्हें 50 डॉलर (करीब 3,300 रुपये) का ऑक्युलस कंटेंट वाउचर भी मिलेगा। दक्षिण कोरिया की इस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने इन जानकारियों को हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग पेज पर सार्वजनिक किया है।

याद दिला दें कि पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट7 की प्री-ऑर्डर बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को नया गियर वीआर हेडसेट ऑफर के तहत मात्र 1,990 रुपये में दिया जा रहा था। बता दें कि इसकी कीमत 7,290 है।

इस महीने की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी नोट7 के ब्लास्ट होने की खबरें आईं। इसके बाद कंपनी ने इस हैंडसेट का प्रोडक्शन रोकने का फैसला किया और कारण जानने की कोशिश की। बाद में कपनी ने बताया कि ऐसा खराब बैटरी की वजह से हो रहा था।

इसके बाद कंपनी ने ग्राहकों को बेचे गए सैमसंग गैलेक्सी नोट7 वापस मंगवाने का फैसला किया। इससे कंपनी को करीब 1 बिलियन डॉलर नुकसान होने का अनुमान है।

याद रहे कि सैमसंग गैलेक्सी नोट7 को भारत में 59,990 रुपये में लॉन्च किया था। इसे भारत में 2 सितंबर से उपलब्ध कराया जाना था।

LIVE TV