सैमसंग का धमाका…एक साथ चार डिवाइस लांच

samsung-gear-iconx_800x450_61470915953सैमसंग मोबाइल कंपनी ने न्यूयार्क के लांच की तरह ही इस बार भारत में भी अपनी कई डिवाइसेस एक साथ लांच कर दीं। इनमें गैलेक्सी नोट7, आइकनएक्स वायरलेस ईयरबड, गियर वीआर हेडसेट और गियर फिट टू रिस्ट बैंड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :- ड्राइवर नहीं अब स्मार्टफोन से चलेगी कार

सैमसंग मोबाइल कंपनी

आइकनएक्स वायरलेस ईयरबड से आप फिटनेस से जुड़ी जानकारी ट्रैक कर सकते हैं और यूज़र को इनसे रनिंग परफॉर्मेंस का फीडबैक मिलता है।

नए गियर आइकनएक्स ईयर टिप्स और विंगटिप्स के आधार पर तीन अलग-अलग साइज़ में आते हैं। आइकन एक्स भारत में 13,490 रुपये की कीमत पर अगस्त के अंत तक मिलना शुरू होगा।

सैमसंग मोबाइल कंपनीगियर फिट 2 में पिछले गियर फिट की तुलना में कई बड़े सुधार किए गए हैं और इसमें हार्ट रेट सेंसर के साथ-साथ जीपीएस सपोर्ट भी दिया गया है।

सैमसंग का यह नया बैंड एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है जिसका मतलब है कि यूज़र को स्पोर्ट्स बैंड को मैनुअली एक्टिव नहीं करना होगा।

यह बैंड कई ट्रैकिंग एक्टिविटी जैसे रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग या रोइंग मशीन को ट्रैक कर सकता है।

गियर फिट 2 की कीमत 13,990 रुपये है और यह अगस्त के अंत तक खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें :- देश में हो रही फेसबुक की ‘एक्सप्रेस वाईफाई’ सेवा की टेस्टिंग

सैमसंग मोबाइल कंपनीवर्चुअल रियलिटी हेडसेट की बात की जाए तो यह हेडसेट भारत में 7,290 रुपये की कीमत पर मिलेगा।

हेडसेट सितंबर के पहले हफ्ते से बाजार में खरीदने के लिेए उपलब्ध होगा। इसमें एक अलग होम बटन दिया गया है और इसमें 101 डिग्री व्यू फील्ड तक दिया गया है।

गैलेक्सी नोट7, गैलेक्सी एस7, गैलेक्सी एस7 एज, गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी एस6, गैलेक्सी एस6 एज और गैलेक्सी एस6 एज+ से कनेक्ट करने के लिए नए गियर वीआर में एक यूएसबी टाइप-सी और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है। इस डिवाइस का वज़न 345 ग्राम और डाइमेंशन 207.8×122.5×98.6 एमएम है।

यह गियर वीआर हेडसेट ब्लू ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 22 से 30 अगस्त के बीच गैलेक्सी नोट7 की प्री-बुकिंग कराने पर गियर वीआर को 1,990 रुपये में दे रही है।

LIVE TV