देश में हो रही फेसबुक की ‘एक्सप्रेस वाईफाई’ सेवा की टेस्टिंग

एक्सप्रेस वाईफाईट्राई की ओर से फेसबुक के फ्री बेसिक्स प्रोजेक्ट को बंद करने के ऐलान ने इसे तगड़ा झटका दिया। लेकिन इस बात से फेसबुक ने हिम्मत नहीं हारी। बल्कि इससे कंपनी के इरादे और भी ज्यादा मजबूत हो गये। शायद यही कारण है कि कंपनी अब अपनी वाईफाई सेवा पर काम कर रही है। इस सेवा को एक्सप्रेस वाईफाई का नाम दिया गया है।

एक्सप्रेस वाईफाई

फेसबुक ने पुष्टि की है कि वह देश के कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर एक्सप्रेस वाईफाई सेवा की टेस्टिंग कर रही है। बीबीसी ने जानकारी दी है कि फेसबुक की एक्सप्रेस वाईफाई सेवा अभी शुरुआती स्टेज में है। यह सेवा अभी 125 ग्रामीण वाई-फाई हॉटस्पॉट पर उपलब्ध है।

इस सोशल मीडिया ने प्रेस विज्ञप्ति को जारी करके कहा, “वाई-फाई सेवाओं को कई स्थानीय इंटरनेट प्रदाता कंपनियों के मिलकर टेस्ट किया जा रहा है।” फेसबुक आने वाले दिनों में अपनी एक्सप्रेस वाई-फाई सेवाओं को अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराएगी।

एक्सप्रेस वाईफाई सर्विस का मकसद स्थानीय इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के डेटा को आम यूज़र तक पहुंचाना है। आधिकारिक पेज पर लिखा गया है, “जब लोग तेजी से किफायती और भरोसेमंद इंटरनेट खरीद पाते हैं तो उन्हें न्यूज, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, इंटरनेट से जुड़ी जानकारियों को पाने का मौका मिल जाता है।”

कंपनी ने जोर देकर कहा है कि एक्सप्रेस वाईफाई की मदद से स्थानीय उद्यमी अपने क्षेत्र में क्वालिटी इंटरनेट तो मुहैया कराएंगे ही, साथ में यह उनकी कमाई का जरिया बनेगा।

फेसबुक के एक्सप्रेस वाई-फाई पेज पर लिखा है, “एक्सप्रेस वाईफाई के लिए हम इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स, टेलीकॉम कंपनियों और स्थानीय उद्यमियों के साथ काम कर रहे हैं। इसके जरिए हम दुनिया भर के जगहों को कनेक्ट करना चाहते हैं। हम फिलहाल भारत में लाइव हैं और जल्द ही दूसरे क्षेत्रों में भी अपनी सेवाओं की शुरुआत करेंगे।”

LIVE TV