ड्राइवर नहीं अब स्मार्टफोन से चलेगी कार

मोबाइल कंपनी मीजूबीजिंग| चीन की मोबाइल कंपनी मीजू का आनेवाला ‘ई’ लाइन का स्मार्टफोन अलीबाबा के यूएनओएस से लैस होगा, जो रोइवी आरएक्स5 स्मार्ट कार का नियंत्रण करने में सक्षम होगा। अलीबाबा और एसएआईसी मोटर कॉर्प ने संयुक्त रूप से इस कार की घोषणा की थी।

मोबाइल कंपनी मीजू

चीन की सोशल नेटवर्क बीबो ने मंगलवार को बताया कि मीजू ने 10 अगस्त को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया है, जिसमें इस फोन को लांच किया जाएगा।

अलीबाबा का यूएनओएस एंड्रायड का ही परिवर्तित संस्करण है। इसका मतलब यह है कि मीजू के ‘ई’ सीरिज वाले स्मार्टफोन में कंपनी का नियमित यूजर इंटरफेस फ्लाइमी ओएस नहीं होगा, बल्कि यह कार कंट्रोल फीचर्स से लैस होगा।

मीजू ‘एम1ई’ स्मार्टफोन पूरी तरह धातु का बना है। इसमें 5.5 इंच फूल एचडी डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 3,100 एमएएच की बैटरी है।

यह फोन 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज युक्त है और इसमें हेलियो पी10 64 बिट ऑक्टा-कोर एसओसी प्रोसेसर है, जो 1.8 जीगा हट्र्ज का है। इसका रैम 3जीबी का है।

LIVE TV