सैमसंग ने लांच कर दिया Galaxy A20, मिलेगी 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी

सैमसंग ने अपने A सीरीज में नए स्मार्टफोन Galaxy A20 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी के Galaxy A10, A30 और A50 स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ासियत है कि यह एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है।

इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा और 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

गैलेक्सी A20

Samsung Galaxy A20 कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy A20 को भारत में एक ही वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। इसकी कीमत 12,490 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए 10 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा।

ग्राहक फोन को सैमसंग ई-स्टोर, सैमसंग ओपन डाउस और दूसरे ई-कॉमर्स रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे। Galaxy A20 को रेड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A20 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Galaxy A20 में 6.4 इंच का एचडी + इनफिनिटी V एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Octa-core Exynos 7884 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है।

अखिलेश के अपने ही उनके खिलाफ ठोकेंगे ताल, ‘निरहुआ’ के बाद अब इनका नाम आया सामने

इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा (f/1.9) लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा (f/2.2) लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल वाला है।

वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो (f/2.0) लेंस के साथ आता है।

LIVE TV