सैमसंग अमेरिकी बाजार से 28 लाख वाशिंग मशीन वापस लेगी

 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्सवाशिंगटन। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिकी बाजार से 28 लाख वाशिंग मशीन वापस लेगी। ये टॉप-लोडिंग मशीनें हैं, जिनमें चलने के दौरान ऐसी गड़बड़ी का जोखिम है, जिससे इसका उपयोग करने वाले घायल हो सकते हैं।

ये मशीनें मार्च 2011 से मौजूदा समय तक की निर्मित हैं।

अमेरिकी उपभोक्ता उत्पाद सुरक्षा आयोग (सीपीएससी) के मुताबिक, वाशिंग मशीन का ऊपरी हिस्सा इसके चलने के दौरान इसके चेसिस से अलग हो सकता है, जिससे इसके उपयोगकर्ता घायल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : फेसबुक जर्मनी में कथित नफरत फैलाने वाले पोस्ट पर कठघरे में

सैमसंग ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया, “यह कदम स्वैच्छिक तौर पर ऐसी रिपोर्ट्स के बाद उठाया गया है कि मशीनों के ड्रम्स असंतुलित होकर ढीले पड़ सकते हैं, जिससे अत्यधिक कंपन होगा और फिर ऊपरी हिस्सा मशीन से अलग हो सकता है।”

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा हाई-स्पीड साइकिल के दौरान होने का खतरा है, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर बिस्तरों, भारी कपड़ों की धुलाई के लिए होता है। इस दौरान होने वाली दुर्घटना से उपयोगकर्ता को चोट लग सकती है।”

सीपीएससी के मुताबिक, सैमसंग जिन टॉप-लोड वाशिंग मशीनों को वापस लेने जा रही है, उसके 34 मॉडल हैं।

 

 

LIVE TV