सैमसंग आज लांच करेगा अपना पहला फोल्डिंग फोन (Samsung Galaxy Fold), बस इतनी होगी कीमत

आज सैमसंग  अपना सबसे लेटेस्ट प्रोडक्ट गैलेक्सी फोल्ड भारत में लॉन्च करने जा रहा है. साउथ कोरिया की फोन निर्माता कंपनी सैमसंग  ने इसके लिए इनवाइट जारी किए हैं ताकि जो भी लोग इसे लेना चाहें उसकी तुरंत और एडवांस बुकिंग करा लें. फोन रिटेल स्टोर्स से उपलब्ध होगा और इसे केवल प्री-बुकिंग के जरिए ही खरीदा जा सकेगा.

Samsung Galaxy Fold

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की कीमत-

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की कीमत भारत में 1 लाख रुपये के ऊपर ही होगी. माना जा रहा है कि इसकी कीमत डेढ़ लाख से शुरू होकर 1.75 लाख तक जा सकती है. बताया जा रहा है कि सैमसंग का गैलेक्सी फोल्ड अभी तक का इंडिया में सबसे मंहगा फोन है. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड पूरी दुनिया में पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है.

Galaxy Fold के स्पेसिफिकेशन-

आइये अब जानते हैं इस लखटकिया फोन की क्या कीमत होगी. आपको बता दें कि इस फोन में आपको दो डिस्प्ले मिलेगा. जब आप इस फोन को स्मार्टफोन मोड में इस्तेमाल करेंगे तो इसका स्क्रीन साइज 4.6 इंच होगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है. वहीं जब आप इसे टैबलेट मोड में उपयोग करेंगे तो इसका स्क्रीन साइज 7.3 इंच का हो जाएगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 4:2:3 है. साथ ही इस फोन का डिस्प्ले का रेजोलूशन 1536×2152 मिलता है. वहीं, फोल्ड करने पर फोन में 840×1960 का रेजोलूशन डिस्प्ले मिलता है. गैलेक्सी फोल्ड में 7nm का प्रोसेसर 12GB रैम मौजूद है.

10 लाख बैंक कर्मचारियों को त्योहारों का तोहफा, मिलेगा 1 माह का अतिरिक्त वेतन

इस स्मार्टफोन की जो सबसे अच्छी बात है तो वो है इसका रैम. आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में रैम और स्टोरेज दोनों काफी अच्छे हैं. इस फोन में 12GB की RAM और 512GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है.

इसके अलावा इसमें आपको साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है ताकि आप इसे आराम से अनलॉक कर सकें. इस जबरदस्त फोन को सपोर्ट करने के लिए इसमें 4,380mAh की कैपेसिटी वाली दो बैटरियां लगाई गई हैं.

इसके अलावा पावरलेस पावरशेयर का सपोर्ट मिलता है. यह यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज (UFS) 3.0 को सपॉर्ट करने वाला पहला स्मार्टफोन है और यह Samsung OneUI interface पर काम करता है.

LIVE TV