सैनिकों की सलामी ने हासिल किया बड़ा मुकाम, गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम

सैनिकों की सलामीनई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने मंगलवार को अपने अभियान सैनिकों की सलामी पर बड़ी घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक सैनिकों को सलामी देने के लिए शुरू किए गए उनके अभियान कर सलाम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अभियान के तहत एलजी को भारतीय नागरिकों से रिकार्ड 1,14,741 हस्तलिखित संदेश प्राप्त हुए थे।

इस पहल के माध्यम से एलजी ने सैनिकों के राष्ट्र के प्रति योगदान और सेवा भावना को सलाम किया। साथ ही करसलाम पहल से एक करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ।

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के अधिनिर्णायक स्वप्निल डांगारिकर ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लि. ने ‘स्टिकी नोट्स की सबसे लंबी लाइन’ का रिकार्ड तोड़ा है, जिस पर भारतीय नागरिकों के संदेश हैं।”

एलजी ने इस अभियान के तहत रेडियो, डिजिटल, आउटडोर, मॉल गतिविधियों के द्वारा सैनिकों के लिए भारत के नागरिकों के संदेशों और इच्छाओं को प्राप्त किया था।

LIVE TV