सैकड़ों लोगों को रोक रहा तालिबान, 4 विमान भरने वाले थे उड़ान

*मोहम्मद रोमान

अफगानिस्तान में हालात अभी भी काफी मुश्किल बने हुए हैं। सड़को पर आए दिन खून-खराबा देखकर वहां की जनता के दिलों में खौफ का माहौल बना हुआ है। अफगानिस्तान में हालात बदतर होने की वजह से लोग एक पल भी देश में रुकना नहीं चाहते हैं। प्राइवेट विमानों से काफी लोग अपने देश को छोड़ चुके हैं। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई है।

तालिबान ने दूसरे देश मे ले जाने की कोशिश में जुटे चार प्राइवेट विमानों को रोक लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में स्थित शहर मजार-ए-शरीफ के एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया है कि उड़ान भरने के इच्छुक लोग अफगान नागरिक थे। इसके साथ अधिकारी ने ये भी बताया है कि जिनके पास वीजा या पासपोर्ट नहीं था, उन्हें देश छोड़ने से रोका गया है।

आपको बता दें कि 15 अगस्त 2021 की सुबह जब भारत में लोग आजादी का जश्न मना रहे थे। वहीं दूसरी ओर तालिबान के लड़ाकों ने अफगान की राजधानी काबुल पर घेरा डालकर अपने कब्जे का ऐलान कर दिया था। अफगान सरकार और सेना के सरेंडर करने के बाद तालिबान का कमांडर मुल्ला अब्दुल गनी बारादर दोहा से काबुल पहुंच गया था। इसके बाद वह सीधे राष्ट्रपति भवन पहुंचा और सत्ता स्थानांतरण को लेकर अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बात की। इसके कुछ ही देर के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए थे।

LIVE TV