सेल्फी लेने पर गुस्साए हरियाणा के सीएम खट्टर, सबके सामने युवक को दिया धक्का

हरियाणा के सीएम हैं मनोहर लाल खट्टर. लगता है उन्हें जल्दी गुस्सा आता है. गाहे-बगाहे कई बार लोगों को डांटते हुए या मीडिया पर डपटते हुए उनकी तस्वीर आ ही जाती है. इसी सीरीज में ताजी तस्वीर करनाल से आई है. यहां सीएम खट्टर ने एक युवक को कस के डांट दिया और धक्का देकर साइड कर दिया. उसकी गलती बस इतनी थी कि वो सीएम खट्टर के साथ सेल्फी ले रहा था.

तो हुआ कुछ ऐसा कि हरियाणा के करनाल में एक कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में सीएम पहुंचे थे. ऐसा कई बार देखा गया है कि अपने चहेते नेता या फिर सेलिब्रिटी को देखकर लोग उत्साहित हो जाते हैं और सेल्फी लेने चले जाते हैं. करनाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ.

खट्टर लोगों का अभिवादन स्वीकर रहे रहे थे. उनके आस-पास काफी लोगों की भीड़ मौजूद थे. तभी भीड़ में एक युवक निकल कर सामने आया और पहले उसने सीएम के पैर छूए. फिर सेल्फी लेने की कोशिश की. कायदे से तो बेचारा सेल्फी लेकर निकल जाता. कुछ ही सेकेंड की बात होती. लेकिन सीएम खट्टर गुस्सा हो गए. उन्होंने युवक के फोन को झपटते हुए धक्का दिया और खुद से दूर कर दिया.

अन्धविश्वास: क्या इस राज्य के विधानसभा स्पीकर बनने पर खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर?
सीएम के गुस्सा होने के बाद आस-पास के लोगों ने उसे एक किनारे कर दिया. फिर सीएम खट्टर मौके से चलते बने. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्योंकि ये पहले मौका नहीं है जब खट्टर का ऐसा रूप देखने को मिला है. इससे पहले भी इसी साल फरवरी में वो एक बुजुर्ग दंपत्ति पर अपना आपा खो बैठे थे. वो किसी शिकायत को लेकर सीएम के पास पहुंचे लेकिन खट्टर ने उन्हें बुरी तरह से डांट दिया था. खट्टर कई बार मीडिया कर्मियों पर भी आपा खो चुके हैं.

LIVE TV