महिला सशक्तिकरण के लिए सेरेना विलियम्स ने किया काम, लिखा कुछ खास!!  

सेरेना विलियम्सनई दिल्‍ली। महिला सशक्तिकरण के लिए टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कविता पाठ किया और खास बात ये है की इस कविता को सेरेना ने खुद लिखा है। स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने न्यूयार्क फैशन शो के दौरान नारी शक्ति पर एक कविता पढ़ी।

इस कविता की खास बात ये है कि सेरेना ने खुद इसे लिखा है। न्यूयार्क फैशन वीक में अपने ब्रांड ‘सेरेना विलियम्स सिग्नेचर स्टेटमेंट कलेक्शन’ को प्रमोट करते वक्त इस दिग्गज खिलाड़ी ने लाउडस्पीकर पर कविता पढ़ी।

कविता के बोल हैं, ‘‘वह अपनी निराशा को जीत में बदलती है। अपने दुख को खुशी में। खुद को खारिज किए जाने को स्वीकृति में अगर कोई उस पर विश्वास नहीं करता तो कोई फर्क नहीं पड़ता। वह खुद पर विश्वास करती है। कोई उसे रोक नहीं सकता। कोई उसे हाथ नहीं लगा सकता। वह महिला है।’’

यह भी पढ़ें: संदीप पाटिल: राष्ट्रीय चयनकर्ता की नौकरी ने बनाये कई दुश्‍मन

सेरेना ने इसके बाद इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘मैंने यह कविता विंबलडन के बाद और रियो ओलंपिक के दौरान लिखी और इस कविता को लिखने का मकसद नारी को सशक्त करना है।’

सेरेना विलियम्स ने इसी साल विंबलडन में अपने करियर का 22वां ग्रैंड स्लैम जीतकर स्टेफी ग्रॉफ के रिकॉर्ड की बराबरी करी। बता दें कि इसी सील रियो ओलंपिक के तीसरे दौर में सेरेना को सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा था और वो इस महीने हुए यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक में जगह नहीं बना पाई थी।

LIVE TV