‘सेना के नाम पर वोट मांग रहे शिवराज सिंह चौहान’

भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पन्ना और मुरैना में आयोजित जनसभाओं में सेना के नाम का उपयोग कर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने का आरोप लगाया और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की।

कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) से की गई शिकायत में कहा गया है कि शिवराज ने गुरुवार को पन्ना और मुरैना में उम्मीदवारों के नामांकन भरने के समय आयोजित आमसभाओं में बार-बार सेना के नाम का उपयोग अपनी पार्टी के प्रचार में किया।

कांग्रेस की शिकायत में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा सभी राजनीतिक दलों के लिए सेना के नाम का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद भाजपा के नेता निरंतर सेना के नाम का उपयोग कर रहे हैं और वोट मांग रहे हैं।

जयप्रदा पर भद्दा बयान देने को लेकर अमर सिंह ने साधा आजम खां पर निशाना…

कांग्रेस की मांग है कि शिवराज के साथ मुरैना से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर व पन्ना से प्रत्याशी वी.डी. शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

LIVE TV