सेना का 89 ऐप्स पर बैन लगाना पूरी तरह से सफल रहा, जानिए किस वजह से लगाई गई थी पाबंदी

भारतीय सेना का अपने सैनिकों और अफसरों पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ऐप्स का बैन लगाना पूरी तरह सफल रहा है। सेना ने फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कुल 89 ऐप्स के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया था। करीब 13 लाख सैनिकों की सेना में केवल आठ सैन्य अफसरों को इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करते पाया गया है। करीब 730 सैन्य अफसरों को पिछले साल 15 जुलाई से लागू इस प्रतिबंध पर अमल करवाने का जिम्मा सौंपा गया था।

सूत्रों ने बताया कि फेसबुक के हनीट्रैप में फंसकर डिजिटल डेटा और संवेदनशील जानकारियों के लीक होने की आशंका के तहत यह सख्त कदम उठाए गए। 5 साल पहले तक आम जनता की तरह सुरक्षा बलों को इंटरनेट और इंटरनेट मीडिया की सबके जैसी ही पहुंच थी।

दुश्मन से जानकारी बचाने लगाया बैन

इन प्रतिबंधित मोबाइल ऐप में 59 चीन के वह प्रतिबंधित ऐप भी हैं, जिन पर भारत सरकार ने आम जनता के प्रयोग के लिए भी प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन सेना ने अपने सैनिकों और सैन्य गतिविधियों की संवेदनशील जानकारियों को दुश्मनों के हाथ लगने से बचाने के लिए यह सख्त कदम उठाए हैं। इसीलिए भारतीय सेना में वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एला, स्नैपचैट, पबजी, मैसेंजर, रेडिट, ट्रूकॉलर, एंटी-वायरस 360 सिक्योरिटी, टिंडर, टंबलर, हंगामा, सांग्स.पीके, कैम स्कैनर, ओके क्यूपिड, डेली हंट और अन्य पर भी रोक लगाई गई है।

LIVE TV