सेना की सेकेंड सर्जिकल स्ट्राइक पर कुमार विश्वास का तंज, नौशेरा वालों Good Night कुबूल करो

सेकेंड सर्जिकल स्‍ट्राइकनई दिल्‍ली। कुमार विश्वास ने सेना द्वारा पाक पर सेकेंड सर्जिकल स्‍ट्राइक करने पर बेबाक कमेंट लिखा है। उन्‍होंने लिखा है कि ‘नवाज़ मियाँ #IndianArmy की ओर से नौशेरा वालों Good Night क़ुबूल करो, और हाँ एक सलाह लेकर सोने की असफल कोशिश करो। शरीफ़ रहो नहीं तो शरीफ़ा बना दिए जाओगे। यक़ीन न हो तो जहन्नुम कॉल करके तीन जंग लड़ चुके अपने बुज़ुर्गों से पूछ लो, वैसे भी लोकल लगेगा तुम्हारे यहाँ से तो।

पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही घुसपैठ को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कई चौकियां उड़ा दी। सेना ने एक 30 सेकंड का वीडियो जारी कर इसका सबूत भी जारी किया। भारतीय सेना के इस पराक्रम के बाद हर कोई सेना की तारीफ कर रहा है।

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने पाक के खिलाफ अपने इस एक्शन का बाकायदा वीडियो भी रिलीज किया है। 30 सेकेंड के इस वीडियो में पाक की चौकी पर एक के बाद एक 10 धमाके दिखाई दे रहे हैं लेकिन पाकिस्तान इस सबूत को देखने के बावजूद इसकी सच्चाई से इनकार कर रहा है।

लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने इसका जश्न कुछ अलग ही अंदाज में मनाया। विश्वास ने मंगलवार रात अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर तंज कसा।

https://youtu.be/oNFJoAY-pT0?t=3

LIVE TV