सेंसेक्स 190 अंक तक लुढ़कर 31,371 पर बन्द हुआ,तो वहीं निफ्टी गिरावट पर…

नई दिल्ली।आज सुबह से ही घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ शुरुआत हुई है,सेंसेक्स में 400 अंक की गिरावट तो निफ्टी 100 अंकों  के भारी नुकसान के साथ खुला था।आपको बता दें कि दिनभर शेयर बाजार लाल निशान ही देखने को मिला।छोटे स्तरों में रिकवरी के बाद भी स्टॉक मार्केट मेंं गिरावट ही देखने को ही मिला।

कैसे बंद हुआ बाजार
बाजार की गिरावट में आज सेंसेक्स 190.10 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 31,371 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 42.65 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 9196.55 पर जाकर बंद हुआ है.

 

बैंक निफ्टी में रही गिरावट
बैंक निफ्टी आज दिनभर कमजोरी के साथ ही कारोबार करता रहा लेकिन निचले स्तरों से इसमें भी अच्छी रिकवरी देखी गई. जहां कारोबार शुरु होते समय बैंक निफ्टी 418 अंकों की गिरावट के साथ 2.2 फीसदी नीचे था वहीं ट्रेडिंग खत्म होते समय 87.65 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 18,8862 पर बंद हुआ.

गरीबो के खाते 5000 रुपए देने के लिए सरकार जल्द शुरू करेगी रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरा प्रोसेस…

निफ्टी का हाल
निफ्टी का हाल देखें तो इसके 50 में से 32 शेयरों में तेजी और 18 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. चढ़ने वाले शेयरों में वेदांता 12.44 फीसदी, एनटीपीसी 5.94 फीसदी, आईटीसी 4.45 फीसदी और भारती एयरटेल 4.42 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. वहीं पावरग्रिड 3.53 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ.

 

निफ्टी के गिरने वाले शेयर
रिलायंस का शेयर आज करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ और गेल 3.69 फीसदी टूटा. एशियन पेंट्स 3 फीसदी और सिप्ला 2.65 फीसदी नीचे बंद हुआ. कोटक बैंक में 2.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.

 

आज के कारोबार की मुख्य बातें
बैंक निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है. 88 अंक टूटकर 18863 के स्तर पर बंद हुआ.
मिडकैप शेयरों में गिरावट रही और इंडेक्स 92 अंक नीचे 12,771 पर बंद हुआ. इंडेक्स में 0.72 फीसदी की गिरावट रही.
आईटी, एफएमसीजी मेटल शेयरों में खरीदारी रही.
बैंकिंग, फार्मा और एनर्जी शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड क्लोज हुआ.
ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली के साथ कारोबार बंद हुआ.

LIVE TV