‘बैंकचोर’ पर छाए सेंसर बोर्ड के बादल, दी सख्त हिदायत

सेंसर बोर्डमुंबई : फिल्म ‘बैंक चोर’ के ट्रेलर लॉन्च होने के बाद इस फिल्म पर मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. ये बादल सेंसर बोर्ड के हैं, जो इस बार रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय पर बरसे हैं. फिल्म के नाम को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्त‍ि जताई है.

सेंसर बोर्ड को फिल्म का नाम सुनने में अपशब्द सा लगता है. इसलिए वह इसे सर्टिफिकेट नहीं देंगे.

सेंसर बोर्ड से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स को लगा कि फिल्म में जैसे ही ये शब्द आएगा लोग जोर-जोर से हसेंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा. उन्होंने ट्रेलर से लेकर फिल्म में इस शब्द को बदलने को कहा है.

वाई फिल्म्स के बयान के अनुसार, ‘बैंक चोर’ तीन चोरों की स्टोरी है, जो बैंक में डाका डालने के लिए सबसे खराब दिन चुनते हैं. तीनों चोर, चंपक, गेंदा और गुलाब बेवकूफ दिखाए गए हैं और इसमें एडल्ट कॉमेडी नहीं है. फिल्म की टीम चाहती थी कि ये फिल्म फैमिली के साथ आई ऑडियंस के लिए बनाई गई है.

बैंक चोर का निर्माण यशराज बैनर का यूथ प्रोडक्शन हाउस वाई फिल्म्स कर रहा है. वाई फिल्म्स ने इससे पहले ‘मैन्स वर्ल्ड’, ‘बैंग बाजा बारात’, और ‘लेडीज रूम’ जैसी वेब सीरीज बनाई हैं.

फिल्म 16 जून को रिलीज होगी. इससे पहले भी विवेक और रितेश की सुपरहिट जोड़ी धमाल मचा चुकी है.

LIVE TV