सेंट्रल आईटी की छापेमारी पर नाराज कांग्रेसी करेंगे विरोध प्रदर्शन, कहा-पूरी कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना

रिपोर्ट- अमर सदाना

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सेंट्रल आईटी की टीम की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस आज शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन के निर्देश पर पूरा संगठन सक्रिय हो गया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि पूरी कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना को लेकर की जा रही है।

congress

संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन द्वेदी ने कहा है कि राज्य में डर,भय,आतंक और दहशत फैलाने की है यह कार्रवाई। केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसलिए शनिवार को दोपहर 12 बजे सभी कांग्रेसजन गांधी मैदान में एकत्रित होंगे और आयकर कार्यालय का घेराव किया जायेगा। प्रदर्शन में पूरे प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि कल रात मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल राजभवन पहुंचकर इस कार्रवाई के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंप चुके हैं।

 

LIVE TV