सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी और शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी से उड़े इंग्लैड के धुरंधर

भारत और इंग्लैड के बीच चौथा टी-20 मैच कल अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में खेला गया। यह मैच भारत के लिए करो या मरो की स्थिती में था क्योकि भारत अगर यह मैच हार जाता हो सीरीज गवां देता। पिछले दो मैच की तरह भारत इस मैच में भी टॉस हार गया। इंग्लैड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

 भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैड के सामने 20 ओवर में 8 विकेट गवां कर 180 रनों का मध्य स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से पारी की शुरूआत करने उतरे रोहित शर्मा और केएल रहुल दोनो ने टीम को अच्छी शुरुआत दी मगर रोहित शर्मा 12 रन बना कर जोफरा आर्चर को अपना विकेट दे बैठे।

रोहित के जोड़ीदार केएल राहुल भी ज्यादा देर तक मैदन पर टिक नहीं सके वहीं पिछले 3 पारियो में राहुल दोहरे अंक को नही छु सके और इस मैच में राहुल ने 17 गेंदों पर 14 रन ही बना सके। बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव को चौथे मैच में खेलने का मौका मिला और उस मौके को बहुत ही खुबशुरत बना दिया यादव नें अपने पारी की पहली ही गेंद पर छक्के जड़ दिए सूरेयकुमार यादव 31 गेंदो पर 57 रनों कि बेहतरीन पारी खेली इस पारी में उन्होने 3 छक्के और 6 चौके जड़े।

 वहीं इस मैच में भारत की पारी को रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने भी संभाला पंत ने 23 गेदों पर 30 ररन जड़े जिसमें 4 चौके शमिल है और अय्यर ने 18 गेंदो पर 37 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 5 चौके और एक छक्का मौजूद है।

वहीं भारत के 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 177 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स (46) और जॉनी बेयरस्टो (40) रनों ने सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 42 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके हार्दिक-चाहर ने दो-दो विकेट अपने नाम किया।

LIVE TV