सूबे के कृषि मंत्री का बड़ा बयान, बोले- सरकार नहीं कर सकती किसानों की कर्जमाफी

सूबे के कृषि मंत्रीउत्तरकाशी। सूबे में किसानों की मदद के लिए रावत सरकार ने अनेक योजनाएं बनाई हैं। सरकार चाहती है कि किसानों की आय दोगुनी हो जाये, जिससे उनकी स्थिति और भी बेहतर हो सके।

यह भी पढ़ें:- केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कांग्रेस ने मनमोहन का सम्मान नहीं किया, अब कर रही इस्तेमाल

उत्तराखंड सरकार दो फीसदी सालाना ब्याज की दर पर किसानों को दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत कर्ज दे रही है ताकि किसान अपनी खेती को नया आयाम दे सकें। लेकिन सरकार ने किसानों के लिए एक चौकाने वाला फैसला लिया हैं। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल इस बात को साफ कर दिया कि राज्य में किसानों का कर्ज किसी भी हाल में माफ नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने कसा विपक्ष पर तंज, बुलेट ट्रेन का विरोध करने वाले बैलगाड़ी से करें यात्रा

कृषि मंत्री उत्तरकाशी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे जहाँ जनता को संबोधित करते हुए ने कहा कि किसी भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया जायेगा। लेकिन सरकार राज्य के किसानों की हर संभव मदद करेगी।

कृषि मंत्री ने उत्तराखंड को कर्जदार होने का हवाला देते हुए कहा कि ये कर्ज माफ करना सरकार के लिये मुमकिन नहीं है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV