मोदी सरकार ने भूखमरी का सामने कर रहे इस देश को दिये 10 लाख डॉलर

सूखा प्रभावित जिम्बाब्वेनई दिल्ली| भारत ने सूखा प्रभावित जिम्बाब्वे को उसकी अपील पर 10 लाख  डॉलर (लगभग 7 करोड़ रुपये)  की सहायता राशि दी है।

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले हफ्ते अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे की अपील पर वहां के भारतीय राजदूत ने जिम्बाब्वे की सरकार को भारत की ओर से 10 लाख डॉलर का अनुदान सौंपा।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल के मुख्य सचिव मिशेक सिबान्दा ने अलनीनो के कारण सूखा से पीड़ित इस देश की सहायता की अंतर्राष्ट्रीय अपील के जवाब में इस त्वरित कार्रवाई के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

बयान के मुताबिक सिबान्दा ने कहा कि जिम्बाब्वे, भारत के साथ लघु एवं मध्यम उद्यम, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, शिक्षा और दवा जैसे अर्थव्यवस्था के अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्रों सहयोग का जो मजबूत रिश्ता है, उससे खुश है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने यह भी कहा है कि इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है कि सहायता के दूसरे चरण में 500 मीट्रिक टन चावल की आपूर्ति किस तरह से की जाए।

जानकारी के मुताबिक, जिम्बाब्वे में पिछले दो सालों में सबसे भयंकर सूखा पड़ा है। हजारों लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं।

LIVE TV