इस मुद्दे से सुहासिनी ने किया किनारा… कहा- किया गया मेरी पिक का इस्तेमाल

सुहासिनी मणि रत्नमचेन्नई| अभिनेत्री व फिल्मकार सुहासिनी मणि रत्नम ने कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच झगड़े की जड़ कावेरी नदी को लेकर टिप्पणी करने संबंधी खबर का खंडन किया है।

सुहासिनी मणि रत्नम का बयान

सुहासिनी ने अपने बयान में कहा, “इस सामाजिक मुद्दे पर अपने निजी बयान के लिए कोई वाट्स एप और ट्विटर पर मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा है।”

उन्होंने कहा कि वह निजता और उनके अधिकारों का हनन करने वाले व्यक्ति की निंदा करती हैं। साथ ही उन्होंने सबसे आग्रह किया है कि इसकी अनदेखी कर दें। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पिछले पांच दिनों से किसी मुद्दे पर कुछ नहीं लिखा है।

उनके अनुसार आसानी से निशाना बन जाने वाले कलाकार किसी दूसरे की योजना का प्रचार करने और ध्यान आकर्षित करने के लिए लोगों और मीडिया द्वारा इस्तेमाल नहीं किए जा सकते हैं।

तमिलनाडु को कावेरी नदी का जल दिए जाने के विरोध में कर्नाटक शुक्रवार को बंद रहा था।

इस मसले के संदर्भ में कन्नड़ भाषा में सुहासिनी की तस्वीर के साथ बना ‘स्क्रीन शॉट टेक्स्ट’ वाट्स ऐप पर चर्चा में बना हुआ है, जिसमें कहा गया है कि कावेरी मुद्दे पर उन्होंने हमेशा कर्नाटक का समर्थन किया है।

LIVE TV