सुहागरात पर दुल्हन ने खुद का वीडियो बनाकर प्रेमी को भेजा, पागल आशिक ने उठाया यह बड़ा कदम

इश्क के जुनून में पागल होकर हत्या की एक खौफनाक दास्तां सामने आई है। 23 फरवरी 2013 को ट्रिपल आईटी के छात्र अनुपम पांडेय की कैंपस में ही चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद इस ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में जुटी पुलिस के पसीने छूट गयी थे। पुलिस को उसके मोबाइल औऱ लैपटॉप से कोई सबूत नहीं मिला। जिसके बाद जब पत्नी का मोबाईल खंगाला गया तो भी कुछ हाथ नहीं लगा।

हालांकि जब पुलिस ने अनुपम के घर पर उसका पर्सनल कंप्यूटर खंगाला तो रिश्तों में धोखे की बड़ी कहानी सामने आई। पत्नी ने सुहागरात पर अपने प्रेमी को उसी कंप्यूटर से वीडियो भेजे थे। जिसके बाद पुलिस इसी आधार पर पागल प्रेमी प्रदीप शर्मा तक पहुंची। पुलिस ने पहले पत्नी को गिरफ्तार किया फिर उसके प्रेमी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र के रहने वाले डॉक्टर कमलेश पांडेय का बेटा अनुपम धूमनगंज के झलका स्थित ट्रिपल आईटी से बीटेक कर रहा था। 23 जनवरी 2013 को ही उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद घर में खुशियां थी। लेकिन इंजीनियरिंग कर रहे अनुपम को शादी के कुछ दिन बाद ही वापस प्रयागराज आना पड़ा इसका कारण उसकी परीक्षाएं थी। शादी के ठीक एक माह बाद 23 फरवरी की रात जब अनुपम हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा थी तभी उसके मोबाईल पर कोई फोन आया और वह गेट पर उससे मिलने चला गया।

फोन करने वाले युवक ने अनुपम के सीने पर कई वार किए औऱ वहां से फरार हो गया। अनुपम को अस्पताल ले जाया गया जहां वह कोमा में था। लेकिन कुछ दिन बाद ही अनुपम की मौत हो गयी। पुलिस ने जब अंतिम कॉल को ट्रेस करना चाहा तो नबंर फर्जी आईडी पर निकला। जिसके बाद तमाम चीजें खंगाली गई लेकिन कुछ भी पता न चला। थक हार कर पुलिस अनुपम के लखनऊ स्थित घर पहुंची जहां कमरे की तलाशी में पुलिस की नजर पर्सनल कंप्यूटर पर पड़ी। पुलिस ने जब ई मेल चेक किया तो अनुपम की पत्नी ने लॉगिन कर रखा था। पुलिस ने दोनों पासवर्ड क्रैक किए तो हत्या का पूरा राज खुला।

दरअसल अनुपम की पत्नी ने सुहागरात पर अपने कुछ वीडियो बनाकर दोस्त को ईमेल पर सेंड किए थे। हालांकि वह ईमेल फर्जी आईडी पर था लेकिन पुलिस उसके आईपी एड्रेस के सहारे भोपाल के प्रदीप शर्मा तक पहुंची। पुलिस उसके घर पहुंची तो वह फरार था। इसके बाद ही पुलिस का शक यकीन में बदल गया। इस दौरान दोनों की फोन पर बातचीत हो रही थी। पुलिस ने जब वीडियो के बारे में अनुपम की पत्नी से पूछा तो उसने इंकार किया। लेकिन बाद में जब वीडियो दिखाया गया तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

उसने बताया कि वह बचपन से ही प्रदीप से प्यार करती थी। शादी भी करना चाहती थी। लेकिन प्रदीप कुछ करता नहीं था जिसके चलते घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे और जबरदस्ती उसकी शादी अनुपम के साथ करवा दी गयी। जिसके बाद उश घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने धूमनगंज से आऱोपी पत्नी को गिरफ्तार करने के साथ ही आगे की तफ्तीश शुरु की।

LIVE TV