शाहिद के बाद बीएमसी ने सुष्मिता सेन को भेजा नोटिस
मुंबई : एक्टर शाहिद कपूर के बाद मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को भी बीएमसी ने नोटिस भेजा है.
बीएमसी को शाहिद कपूर के घर के स्विमिंग पूल में डेंगू का लार्वा मिला था.
यह मामला डेंगू के फैलाव को न रोक पाने का है. अब सुष्मिता के घर पर डेंगू के मच्छर पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें; 14 साल बाद इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन बनेंगे विजय
बीएमसी कई दिनों से सुष्मिता के खार में स्थित घर का मुआयना करने को कह रही थी. लेकिन सुष्मिता रोज बहाने बनाकर बीएमसी को टाल रही थी.
सुष्मिता सेन के घर में डेंगू
कई दिनों के बाद बीते शुक्रवार बीएमसी के ऑफिसर्स को अपने घर पर आने की परमीशन दी.
बीएमसी ऑफिसर्स को सुष्मिता के घर के मुआयने के दौरान डेंगू मच्छरों का लार्वा मिला और उन्हें नोटिस दिया गया.
यह भी पढ़ें; कंगना-ऋतिक की केमिस्ट्री पर पापा राकेश ने खोला राज
इस नोटिस की वजह से सुष्मिता को 2 हजार से लेकर 10 हजार तक का जुर्माना देना होगा.