फिर तारणहार बनीं सुषमा, विदेश में फंसे एक और भारतीय की बचाई जान

सुषमा स्वराजनई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को एक बार फिर विदेश में मुसीबत में फंसे एक भारतीय की मदद करने की अपील का जवाब दिया है। बताया गया है कि पीड़ित सुरक्षित है और संबंधित देश के अधिकारियों के पास है। राजीव शर्मा नाम के व्यक्ति ने एक ट्वीट में सुषमा स्वराज को बताया कि यूरोपीय देश सर्बिया में उसके भाई विनय महाजन का अपहरण कर लिया गया है और अपहरणकर्ताओं ने धन नहीं मिलने पर उसकी हत्या की धमकी दी है।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट में कहा, “बेलग्रेड में भारतीय राजदूत संजय वर्मा ने मुझे अभी सूचना दी है कि विनय महाजन मिल गए हैं और सर्बियाई अधिकारियों की सुरक्षित निगरानी में हैं।”

इसके बाद शर्मा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि महाजन ने एक एजेंट के कहने पर सर्बिया के शरणार्थी शिविर में प्रवेश किया था।

इस पर सुषमा स्वराज ने प्रॉक्टर जनरल ऑफ एमिग्रेंट एम.सी. लूथर को सचेत करते हुए कहा, “श्रीमान लूथर. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एजेंट ने उसे वहां भेजा था। इस एजेंट को अनुकरणीय सजा मिलनी चाहिए।”

सर्बिया पहले यूगोस्लाविया का हिस्सा था और 2006 में अलग होकर एक देश बना।

LIVE TV