सुशांत की बहन ने पीएम मोदी से की अपील,आप तुरंत इस मामले को देखें

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे है जिसके चलते मामला और उलझता ही चला जा रहा है। इस केस की जांच मुंबई और बिहार पुलिस के बीच अटकी हुई। बता दें, इस मामले में रिया चक्रवती और उनके भाई पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं सुशांत की बहन ने अब पीएम मोदी को ओपन लेटर लिखा है और तत्काल प्रभाव से मामले की जांच करवाने की अपील की है।

अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने मन की बात कही है। उन्होंने पीएम मोदी के नाम एक ओपन लेटर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं।’

श्वेता ने अपने ओपन लेटर में लिखा, ‘सर, मेरे दिल ने कहा है कि आप कहीं न कहीं सच के साथ खड़े होंगे। हम बहुत साधारण परिवार से हैं। मेरे भाई का कोई गॉडफादर नहीं था, जब वो बॉलीवुड में आया था। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप तुरंत इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ निष्पक्ष तरीके से संभाला जाए और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाए। न्याय की प्रबलता की अपेक्षा है।

LIVE TV