
मुंबई। बॉलीवुड के दो दिल चुपके-चुपके नहीं अब खुलेआम मिलते नजर आ रहे हैं। प्रमोशन अब बहाना बनता दिख रहा है। हाल ही में हुए पंजाबी फिल्म अवार्ड में इन बॉलीवुड स्टार्स का एक दूसरे से गहरा ‘राबता’ देखने को मिला। इन प्यार के पंक्षियों पर खुमार छाया है। इन्होंने सोशल मीडिया पर साथ बिताए खुशनुमा पलों की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं।
बता दें, ये प्यार के पंक्षी कोई और नहीं बल्कि कृति सैनन और सुशांत सिंह राजपूत हैं। सुशांत और कृति का प्यार परवान चढ़ता नजर आ रहा है। दोनों को पीटीसी पंजाबी फिल्म अवार्ड पर काफी करीब देखा गया। आजकल दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राबता’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। प्रमोशन के दौरान इनकी करीबी देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच प्यार के गुल खिल रहे हैं।
अवार्ड शो के दोनों अपनी फिल्म के गाने ‘इक वारियां’ पर साथ परफॉर्म किया। दोनों के बीच का रोमांस देखने लायक है। कृति और सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अवार्ड शो के दौरान की गई मस्ती और बिताए पलों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। कृति के द्वारा शेयर किए गए दोनो वीडियों में वह सुशांत के साथ डांस कर रही हैं।
तस्वीरों के कृति और सुशांत ब्लैक एंड व्हाइट के कॉम्बिनेशन में नजर आ रहे हैं। सफेद रंग के गाउन के साथ ट्रेडिशनल जूलरी में कृति बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
बीते दिनों दानों के साथ की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें दोनों चोरी छिपे मिलते नजर आ रहे थे।