अवार्ड सेरेमनी में खुलकर मिले दो दिल, परवान चढ़ा प्यार

सुशांत और कृति का प्यारमुंबई। बॉलीवुड के दो दिल चुपके-चुपके नहीं अब खुलेआम मिलते नजर आ रहे हैं। प्रमोशन अब बहाना बनता दिख रहा है। हाल ही में हुए पंजाबी फिल्‍म अवार्ड में इन बॉलीवुड स्‍टार्स का एक दूसरे से गहरा ‘राबता’ देखने को मिला। इन प्‍यार के पंक्षियों पर खुमार छाया है। इन्‍होंने सोशल मीडिया पर साथ बिताए खुशनुमा पलों की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं।

बता दें, ये प्यार के पंक्षी कोई और नहीं बल्कि कृति सैनन और सुशांत सिंह राजपूत हैं। सुशांत और कृति का प्यार परवान चढ़ता नजर आ रहा है। दोनों को पीटीसी पंजाबी फिल्‍म अवार्ड पर काफी करीब देखा गया। आजकल दोनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘राबता’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। प्रमोशन के दौरान इनकी करीबी देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच प्‍यार के गुल खिल रहे हैं।

अवार्ड शो के दोनों अपनी फिल्‍म के गाने ‘इक वारियां’ पर साथ परफॉर्म किया। दोनों के बीच का रोमांस देखने लायक है। कृति और सुशांत ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अवार्ड शो के दौरान की गई मस्‍ती और बिताए पलों की तस्‍वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। कृति के द्वारा शेयर किए गए दोनो वीडियों में वह सुशांत के साथ डांस कर रही हैं।

तस्‍वीरों के कृति और सुशांत ब्‍लैक एंड व्‍हाइट के कॉम्‍बिनेशन में नजर आ रहे हैं। सफेद रंग के गाउन के साथ ट्रेडिशनल जूलरी में कृति बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

बीते दिनों दानों के साथ की कुछ तस्‍वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें दोनों चोरी छिपे मिलते नजर आ रहे थे।

 

 

#IkVaariAa #ShivAndSaira at PTC awards!! ???? @sushantsinghrajput #Raabta

A post shared by Kriti (@kritisanon) on May 3, 2017 at 11:10am PDT

 

 

@sushantsinghrajput twirling me around like a pro! #Raabta at PTC Punjabi Film Awards 2017! ❤️?

A post shared by Kriti (@kritisanon) on May 3, 2017 at 10:07am PDT

 

With the gorgeous @kritisanon for #PTC 2017 awards. #raabta

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on May 3, 2017 at 8:59am PDT

LIVE TV