सुरेश रैना पर भड़के CSK के मालिक, कहा कई बार सफलता सिर चढ़ जाती है

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेटर सुरेश रैना अपने कुछ पर्सनल की वजह से यूएई से भारत वापस आ गए हैं। सुरेश रैना अब आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेलेंगे। रैना के छोड़कर चले जाने से के मालिक एन श्रीनिवासन बहुत नाराज हैं और उन्होंने साफ किया है कि रैना के इस तरह चले जाने से सभी हैरान हैं, लेकिन एमएस धोनी ने हालात संभाव लिया है। श्रीनिवासन ने इस मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें कहा गया है कि सुरेश रैना को एहसास होगा कि उसने क्या गलत किया है और वह वापस आना चाहेगा।

श्रीनिवासन ने कहा, ‘क्रिकेटर्स खुद को आत्मदंभी समझने लगे हैं, जैसे पिछले जमाने में नखरा करने वाले ऐक्टर्स होते थे। सीएसके हमेशा से एक परिवार की तरह रहा है और सभी सीनियर क्रिकेटरों ने इसमें रहना सीखा है। मेरी सोच है कि अगर आप किसी बात पर अड़े हैं या किसी बात से नाखुश हैं, तो वापस जाइए। मैं किसी को कुछ करने के लिए फोर्स नहीं करता। कभी-कभी कामयाबी आपके सिर पर चढ़ जाती है।’ श्रीनिवासन ने साथ ही कहा कि कप्तान धोनी ने भरोसा दिलाया है कि कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी जल्द रिकवर कर रहे हैं। श्रीनिवासन ने साथ ही कहा कि रैना को समझ आएगा कि वो क्या खो रहे हैं, खासकर पैसे को लेकर।

उन्होंने कहा, ‘मैंने एमएस से बात की और उन्होंने मुझे कहा कि अगर और खिलाड़ी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जूम कॉल के जरिए खिलाड़ियों से बात की और सबसे सेफ रहने के लिए कहा है, आपको नहीं पता कि कौन पैसिव कैरियर है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और रैना को समझ में आएगा कि वो क्या खो रहे हैं, और पैसा जो वो खोएंगे।’

LIVE TV