सुरक्षा गार्डो की दक्षता बढ़ाने में मदद करेगा ‘स्मार्ट लर्निग’ एप

नई दिल्ली| देश के लाखों निजी सुरक्षा गार्डो के लिए ऑनलाइन दक्षता या स्किल कार्यक्रम के लिए सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री (कैपसी) ने बुधवार को एक विशेष ट्रेनिंग एप ‘स्मार्ट लर्निग’ लॉन्च किया। इस एप से देश के लाखों निजी कार्यरत या फिर भावी सुरक्षा गार्डो को अपनी कार्यकुशलता और दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस एप को महा टैब लर्निग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने डिजाइन और विकसित किया है। साथ ही कैपसी और सिक्योरिटी सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (एसएसएसडीसी) ने एप को विकसित करने में अपना मार्गदर्शन दिया है।

कैपसी और एसएसएसडीसी के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने कहा, “इस खास स्मार्ट लर्निग एप के सहारे देश के लाखों सिक्योरिटी गार्ड अपनी दक्षता और कार्यकुशलता को बढ़ा पाएंगे। यह कार्य वह भी केवल तीन घंटे के समय के अंदर कर पाएंगे। इसमें आवाज के निर्देश के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी के लिखित संदेश भी होंगे।”

उन्होंने कहा, “इन सुविधाओं के सहारे सुरक्षा गार्ड सभी थ्योरी और प्रैक्टिकल अभ्यास सीख पाएंगे। ये सभी मैटेरियल या अभ्यास सामग्री प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसीज रेगुलेशन एक्ट 2005 के निर्देशानुसार ही तैयार की गई है, जिससे ये सिक्योरिटी गार्ड, सुरक्षा गार्ड के कार्य में भी शामिल किए जा सकें।”

कुंवर विक्रम सिंह ने कहा, “करीब 80 लाख से अधिक सिक्योरिटी गार्ड की संख्या के साथ निजी सुरक्षा क्षेत्र दूसरा सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है। वर्ष 2022 तक इस क्षेत्र में नौकरी की संख्या 1.20 करोड़ के पार तक पहुंच जाएगी। हमारा निजी सुरक्षा का क्षेत्र करीब 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। ऐसे में हमें लगातार प्रशिक्षित और सजग कार्य करने वाले कामगारों की जरूरत है।”

झारखंड के पूर्व मंत्री आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार

उन्होंने कहा, “इस एप के सहारे निजी सुरक्षा गार्ड एजेंसी और निजी सुरक्षा गार्ड रखने वाले नियोक्ताओं को यह सुविधा मिलेगी कि वह सुरक्षा गार्ड के लिए ऑनलाइन टेस्ट आयोजित कर पाएं। इसके सहारे प्रशिक्षित या ट्रेंड निजी सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति कर पाएंगे। साथ ही वे इस एप के सहारे सिक्योरिटी गार्ड के लिए रिफ्रेशर कोर्स भी करा पाएंगे जिससे वे नवीनतम ट्रेनिंग हासिल कर पाएंगे।”

LIVE TV