सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केंद्र सरकार से नाराज किसान, पीएम मोदी ने की यह खास अपील

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानून (Agricultural Laws) को लेकर किसानों में अभी भी काफी नाराजगी है जिसके चलते वे लगातार विरोध प्रदर्शन (Kisan Protest) कर रहे हैं। किसान चाहते हैं कि सरकार इन कानूनों को वापस ले लेकिन सरकार किसानों को इन कानूनों के फायदे गिनवाने में लगी हुई है। बता दें कि सरकार ने इन कानूनों को वापस लेने के बजाय इनमें कुछ संशोधन करने के लिए कहा जा रहा है। सरकार व किसानों के बीच बात न बनने के कारण किसानों को उच्चम न्यायलय (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है।

♦ उच्चतम न्यायलय पहुंचे देश के किसान

सरकार द्वारा कोई कदम न उठाए जाने पर भारतीय किसान यूनियन ने कृषि कानूनों के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। बता दें कि दायर की गई याचिका में नए कृषि कानूनों को चुनौती दी गई है। किसानों ने बीते गुरुवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) में बताया कि वे तब तक लड़ेंगे जब तक सरकार 3 नए कृषि कानून वापस नहीं ले लेती। आपको बता दें कि किसानों के सामने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने नए कृषि कानूनों में उचित संशोधन का प्रस्ताव रखते हुए आंदोलन खत्म करने की मांग की।

♦ पीएम मोदी ने की यह खास अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) ने आज यानी शुक्रवार को अपने ट्वीट के माध्यम से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा हाल ही में किसान आंदोलन से जुड़े मामले में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र किया साथ ही लोगों से उसे सुनने की अपील की। यदि बात करें पीएम मोदी द्वारा साझा किए गए ट्वीट की तो उन्होंने लिखा कि, “मंत्रिमंडल के मेरे दो सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर जी और पीयूष गोयल जी ने नए कृषि कानूनों और किसानों की मांगों को लेकर विस्तार से बात की है। इसे जरूर सुनें।”

LIVE TV