सुपरस्टार रवि किशन की बेटी रीवा की बॉलीवुड में ग्रैंड एंट्री, फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ में आएंगी नजर

भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक अभिनय की दुनिया में एक्टिंग से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा अब फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. इस ही सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान हुआ है. फिल्म का नाम ‘सब कुशल मंगल’ है. इस फिल्म के जरिए रीवा के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियंक शर्मा भी डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी दिखेंगे.


रवि किशन इससे काफी खुश हैं. उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त देते हुए कहा है कि रीवा का बचपन अभिनय करते और अभिनय का गुर सिखते हुए बीता है और वो जन्मजात कलाकार है. ऐसे में ये उनका फ्यूचर ब्राइट है.रवि किशन ने ट्विटर पर लिखा है कि ये उनके लिए गर्व का समय है.

खबरों के मुताबिक रीवा ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के प्ले भी किया है. इसके अलावा रीवा अमेरिका में एक्टिंग का कोर्स भी कर चुकी हैं.

गुजरात में गाँधी जी को समर्पित हुआ ‘नमक सत्याग्रह स्मारक’, लागत है 110 करोड़ रुपये…
वहीं प्रियंक शर्मा के डेब्यू से उनकी मां भी काफी उत्साहित हैं. मुंबई मिरर से बातचीत में पद्मिनी ने बताया, ”मैं बहुत ही उत्साहित हूं. प्रियंक पर अभिनेता या फिल्म निर्माता बनने पर कोई दबाव नहीं था. ये उसकी च्वाइस है.”

LIVE TV