करेंसी नोट प्रेस में मांगे गए हैं सुपरवाइजर और वेलफेयर ऑफिसर के कई पदो पर आवेदन, जल्दी करें अप्लाई

नई दिल्ली। करेंसी नोट प्रेस नासिक सुपरवाइजर और वेलफेयर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आप यह करेंसी नोट प्रेस भर्ती 2019 के इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं। पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता, आवेदन पत्र अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा इत्यादि जैसी सभी महत्वपूर्ण नीचे दी गई है।

पोस्ट का नाम- सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन्स प्रिंटिंग )
रिक्तियों की संख्या- 36 पद
वेतनमान – 26000 – 100000/-

पोस्ट का नाम- वेलफेयर ऑफिसर
रिक्तियों की संख्या- 01 पद
वेतनमान – 29000 – 110000/-

मुद्रा नोट प्रेस रिक्ति विवरण:

पद नाम UR SC ST OBC कुल
Supervisor 06 04 02 08 20
Welfare Officer 01 – – – 01
करेंसी नोट प्रेस नासिक भर्ती 2018
शैक्षिक योग्यता – आवेदक के पास देश के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित क्षेत्र में समकक्ष डिप्लोमा होनी चाहिए. इसकी विस्तृत जानकारी आप कॉरपोरेशन की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

राष्ट्रीयता – भारतीय

आयु सीमा – (14.01.2019 को) 18 से 30 साल

आयु में छूट – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग (पीडब्ल्यूडी) और महिलाओं को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

दुनिया की इस जगह पर छाए 7.5 किलोमीटर तक राख के बादल

नौकरी स्थान – नासिक (महाराष्ट्र)

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का प्रक्रिया: चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा।

एप्पल आईपैड प्रो और सैमसंग गैलेक्सी टैब एस4 को कांटे की टक्कर देगा माइक्रोसॉफ्ट ‘सर्फेस गो’, प्री-बुकिंग शुरू

आवेदन शुल्क – जनरल / ओबीसी 400 / – डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड / मोबाइल वॉलेट के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें .अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी शुल्क उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है।

आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://cnpnashik.spmcil.com फॉर्म 15.12.2018 से 14.01.2019 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तिथि – 14 जनवरी 2019

LIVE TV