छोटे पर्दे पर वापसी के लिए राजी हुए सुनील, रिंकू भाभी बन शुरू की शूटिंग
मुंबई : कपिल-सुनील विवाद ने काफी सुर्खियाँ बटोरी हैं. रोज ही नई-नई खबरें आ रही हैं. झगड़े के बाद सुनील की वापसी की खबरें भी चर्चा में हैं. अब यह तय हो गया है कि सुनील की छोटे पर्दे पर वापसी के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. यह सुनील के फैंस के लिए बहुत ही खुशी की बात है.
खबरों के मुताबिक, सुनील ने सोनी टीवी के शो के लिए शूटिंग पूरी कर ली है. सुनील ने बुधवार को फिल्मसिटी में शूटिंग करते दिखे. सुनील ने सिंगिंग रियलिटी टीवी शो ‘इंडियन आइडल’ के फिनाले के लिए शूटिंग की. इस शो का फिनाले नजदीक ही है.
ऐसा हो सकता है कि चैनल जल्द ही सुनील को कपिल शर्मा शो के लिए भी राजी करवा लें. अगर ऐसा होता है तो सुनील के फैंस को काफी खुशी मिलने वाली है.
सुनील पहले ही चैनल को यह स्पष्ट कर चुके हैं कि अब वह कपिल के शो पर वापसी नहीं करने वाले हैं. चूंकि चैनल के साथ कांट्रेक्ट अभी जारी है. ऐसे में सुनील ने इंडियन आइडल की शूटिंग के लिए तुरंत हामी भर दी है.
इस शो में सुनील एक बार फिर डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी का किरदार निभाते नजर आएंगे.
कपिल के शो पर राजू श्रीवास्तव और जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर की एंट्री हो चुकी है. इस बात का खुलासा खुद राजू ने एक इंटरव्यू में किया है.