नए बोर्ड की पहली बैठक छाया रहा सीवरेज का मुद्दा, जांच की मांग

रिपोर्ट-गोविंद भार्गव

सूरतगढः सूरतगढ नगरपालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड की बैठक मंगलवार शाम को नगरपालिका राजीव गांधी सभागार भवन में रखी गई।जिसमें शहर में हुए सीवरेज कार्य में रही खामियां पर पार्षदों ने रोष जताते हुए काम जल्द पूरा करवाने की मांग की।

बैठक में रखे प्रस्ताव पार्षदों ने सुझावों के बाद सर्वसम्मति से पारित कर दिए। अध्यक्षीय संशोधन में पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने कहा कि पार्षद जनहित व वार्ड की समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाएं। ताकि उनका समाधान हो सके उन्होंने विश्वास दिलाया कि आमजन के काम पारदर्शिता से व निर्माण गुणवत्ता से करवाए जाएंगे।

विधायक रामप्रताप कासनिया ने शहर में हुए सीवरेज कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच की मांग दोहराई इस पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि काम भाजपा बोर्ड व सरकार के कार्यकाल में हुए।

इस पर विधायक ने कहा चाहे बोर्ड व सरकार किसी की भी रही हो यदि भ्रष्टाचार हुआ है तो जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। चेयरमैन ने कार्रवाई का विश्वास दिलाया पार्षद मदन ओझा ने कहा भगत सिंह चौक पर सड़क क्षतिग्रस्त है शहरवासी सीवरेज के गड्ढों से परेशान है रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तर नहीं है बेसहारा लोगों को दिक्कत आ रही है।

नोटबंदी के दौरान 300 करोड़ की हेराफेरी के आरोपी ने पत्नी व बच्चे सहित खुद को मारी गोली

पार्षद ओम अठवाल ,जगदीश मेघवाल ,परसराम भाटिया, प्रियंका कल्याणा ,मोहम्मद फारुख व राजीव चौहान ने मेघवाल ,सांसी, खटीक ,बालमिकी व नायक समाज को अन्य समाजों की तरह धर्मशाला के लिए जमीन देने की मांग रखी। आपको बता दें कि नवनिर्वाचित पार्षदों द्वारा साल के अंतिम दिन ये पहले बैठक रखी गई थी जिस पर सभी 45 पार्षदों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

LIVE TV