सीरिया में रासायनिक हथियारों का कथित इस्तेमाल खतरनाक : डब्ल्यूएचओ

सीरियाजेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सीरिया हमले में कथित तौर पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निंदा करते हुए इसे खतरनाक बताया है। समाचार एजेंसी ने डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपातकाल कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक पीटर सलामा के हवाले से बताया, “इदबिल से आ रही रिपोर्टे और तस्वीरों ने आज मुझे अचंभे में डाल दिया। मैं बहुत ही उदास और गुस्से में हूं। इस तरह के हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है।”

गौरतलब है कि सीरिया के इदलिब में विद्रोहियों के कब्जे वाले खान शेखौन क्षेत्र में मंगलवार को विषाक्त रासायनिक हमले किए गए जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई और हजारों घायल हो गए।

LIVE TV