सीबीडीटी सर्कुलर से सही साबित हुआ पार्टी का रुख : कांग्रेस

नई दिल्ली| कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के 31 दिसंबर के सर्कुलर से पार्टी का रुख सही साबित हुआ है, जबकि सरकार द्वारा राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठा मुकदमा करने और न्यायपालिका को गुमराह करने की उसकी मंशा उजागर हुई है।

सीबीडीटी सर्कुलरसीबीडीटी सर्कुलर

सीबीडीटी ने सर्कुलर में स्पष्ट किया है कि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 56 (2) (7) (ए) के प्रावधान किसी विशिष्ट कंपनी द्वारा जारी नए शेयर के परिणाम के तौर पर विशिष्ट कंपनी द्वारा प्राप्त शेयर के मामले में लागू नहीं होगा।

कांग्रेस के विधिक विभाग के अध्यक्ष विवेक तन्खा ने कहा, “हम सीबीडीटी के दिनांक 31 दिसंबर को जारी हालिया सर्कुलर का स्वागत करते हैं।

सवालों के जवाब देने के बजाय नाटक कर रहीं निर्मला : राहुल

इससे हमारे रुख की पुष्टि होती है कि कभी कर योग्य ऐसे शेयर जारी करने का कभी कोई मसला नही था। परेशान करने के लिए इसे पेश किया जा रहा था।”

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के अधिग्रहण में धोखाधड़ी की शिकायत की थी, जो नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करता है।

LIVE TV