सीबीएसई बोर्ड में अब नहीं होगी इन सात विषयों की पढ़ाई

सीबीएसईनई दिल्ली। सीबीएसई ने आगामी शैक्षणिक सत्र से 11वीं और 12वीं के 7 अकादमिक इलेक्टिव विषयों और 34 वोकेशनल कोर्सेज को समाप्त कर दिया है। इस फैसले के बाद 11वीं और 12वीं के छात्रों को अब फिलॉस्फी और थिएटर स्टडीज जैसे सब्जेक्ट नहीं पढ़ाए जाएंगे। इस फैसला के पीछे, छात्रों द्वारा इन विषयों का कम चयन करना है। डीयू जैसी यूनिवर्सिटी स्नातक दाखिले में कई अकादमिक विषयों को मान्यता नहीं देती है। इन विषयों की पढ़ाई करने के बाद भी छात्रों को एडमिशन में अंक कटौती का सामना करना पड़ता है।

इस संबंध में देशभर के स्कूलों को जानकारी भेज दी गई है कि अब इन विषयों की पढ़ाई अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र से नहीं होगी। उन छात्रों ने जिन्होंने सत्र 2016-17 के लिए इन विषयों का चयन किया है उनका कोर्स बाधित नहीं होगा।

ये हैं वो सात विषय:

फिलॉस्फी, क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन स्टडीज, हेरिटेज क्राफ्ट, ग्राफिक डिजाइन, ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडीज, थिएटर स्टडीज, लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस

ये हैं 34 वोकेशनल कोर्स:

पॉल्ट्री न्यूट्रिशन एंड फिजियोलॉजी, पॉल्ट्री प्रोडक्ट्स एंड टेक्नोलॉजी, पॉल्ट्री डिजीज एंड देयर कंट्रोल, फाउंड्री टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट ऑफ़ डेयरी एनिमल, मिल्क मार्केटिंग एंड इंटरप्रिन्योर्शिप, डेयरी प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी, नेल टेक्नोलॉजी एंड रिटेल, आर्ट एंड साइंस ऑफ मेक अप एंड रिटेल, एस्टीमेशन इन सिविल इंजीनियरिंग, रेडियोग्राफी, बायोलॉजी ओप्थेमेटिक, हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट, बेकरी इत्यादि।

LIVE TV