सीबीएसई : 12वीं में दिल्ली की सुकृति अव्वल

phpThumb_generated_thumbnailनई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल देशभर में 10,67,900 स्टूडेंट्स 12th में अपियर हुए थे। दिल्ली रीजन से 22.7 लाख स्टूडेंट्स ने 12th का एग्जाम दिया था।

सीबीएसई के नतीजे

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल 83.05 फीसदी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं। 88.58 फीसदी लड़कियां, तो 78.85 फीसदी लड़के पास हुए हैं।

दिल्ली की सुकृति गुप्ता 99.4 फीसदी अंकों के साथ टॉप पर रहीं। कुरुक्षेत्र की पलक गोयल दूसरे नंबर रही, करनाल की सौम्‍या तीसरे नंबर पर आईं, वहीं चेन्नई से अजीश सेकर चौथे पायदान पर रहे। दूसरी ओर दिव्यांग वर्ग के छात्रों में फरीदाबाद की मुदिता जगोटा पहले स्थान पर रही, आरके पुरम के सिद्धार्थ बिसवास दूसरे और नोएडा के रक्शित मलिक तीसरे स्थान पर रहे। वहीं यूपी से अंशुल ने परीक्षा में टॉप किया है।

कुल 83 फीसदी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं। लड़कों के मुकाबले लड़कियों के पास होने का पर्सेंटेज ज्यादा है। जहां 78.85 फीसदी लड़के पास हुए हैं, वहीं 88.58 लड़कियों को सफलता मिली है। सीबीएसई ने रिजल्ट देखने के लिए तीन वेबसाइट्स का विकल्प दिया है। यहां छात्र या अभि‍भावक रोल नंबर और जन्म तिथि‍ के आधार पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

इस साल सीबीएसई छात्रों को डिजिटल मार्कशीट्स भी मुहैया करा रहा है। छात्र digilocker.gov.in पर जाकर अपनी डिजीटल मार्कशीट हासिल कर सकते हैं। डिजि लॉकर का लॉग इन और पासवर्ड सीबीएसई में रजिस्टर्ड छात्रों के नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा।

तिरुवनंतपुरम रीजन के 97.61 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। चेन्नई रीजन का पास परसेंटेज 92.63 है। दूसरे रीजन के मुकाबले तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर है।

LIVE TV