सीतापुर में DJ बजने को लेकर दो पक्षो में विवाद, मारपीट में एक दर्जन लोग घायल

REPORT-समी अहमद/सीतापुर

यूपी के सीतापुर में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। जिसमें  दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा दोनों पक्षों की तरफ से घरों में जमकर तोड़फोड़ की गई और कई दोपहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

दो पक्षों में विवाद

वही एसपी एलआर कुमार ने गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए आठ थानों की पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। यह पूरा मामला रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के मितौरा गांव का है।

लखीमपुर जनपद के गोला शिव मंदिर से जल चढ़ा कर लौट रहा कांवरियों का जत्था जब रामपुरमथुरा के मितौरा गांव पहुंचा तो वहां समुदाय विशेष के लोगों ने डीजे बन्द कराने का उग्र प्रयास किया।

जिसमें दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी डंडे व ईंट गुम्मे चलने लगे।

मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

देखते देखते दोनो पक्षों के वाहन तोड़े जाने लगे। इस मारपीट में5 दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए।

वहीं गांव में बने कच्चे घरो में भी तोड़फोड़ की गई। बाद में पता चला कि डीजे बन्द कराने आये विशेष समुदाय के लोगों के परिवार में एक युवक का अंतिम संस्कार हो रहा था ,जिस कारण डीजे बन्द कराया जा रहा था।

मामले को समझने की बजाय दोनो पक्ष उलझ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी और करीब 8 थानों का फोर्स मौके पर तैनात किया गया है।

LIVE TV