मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Report:-Amit Bhargava/Mathura

वृंदावन इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, 25 हजार रु के इनामी बदमाश अजय राजौरा को किया गिरफ्तार,बदमाश के पैर में लगी गोली ,घायल अवस्था में अस्पताल में कराया भर्ती, प्रेम मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मस्थान को उड़ाने की दी  धमकी.

पुलिस मुठभेड़ में घायल यह बदमाश अजय राजोरा है ,जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है, इस बदमाश ने प्रेम मंदिर के रिसेप्शन पर 8 अगस्त को फ़ोन कर प्रेम मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मस्थान को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.

बदमाश गिरफ्तार

पुलिस और खुफिया एजेंसी लगातार  इस बदमाश की तलाश में लगी हुई, इस बदमाश ने जिस फोन से धमकी दी थी, वह गोविंदनगर इलाके के रहने वाले ओटो चालक था, पुलिस ने ओटो चालक  को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया था.

एक  अनजान शख्स वृंदावन घूमने के बहाने उसके पास आया था ,और उसे  चकमा देकर उसका फोन लेकर फरार हो गया.

श्री कृष्ण जन्मस्थान और प्रेम मंदिर को उड़ाने की धमकी से पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के होश उड़े हुए थे लगातार बदमाश की तलाश में पुलिस और खुफिया एजेंसी लगी थी लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था.

पुलिस और खुफिया तन्त्र की जांच के बाद पता चला की धमकी देने वाला शख्स अजय राजौरा है, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है, पूर्व में एक निजी हॉस्पिटल को भी बम से उड़ाने की धमकी दे चुका था.

एसएसपी शलभ माथुर ने धमकी देने वाले शख्स अजय राजोरा पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया.

युवक पर बदमाशों ने बरसायीं ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर मौत

मुखबिर की सूचना के आधार पर वृंदावन पुलिस ने जैत इलाके में बदमाश की घेराबंदी की , बदमाश ने भी पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बचे.

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाश पर फ़ायरिग की, जिस दौरान 25 के इनामी बदमाश अजय उर्फ़ अज्जू  राजौरा के पैर में गोली लगी,पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्त में ले लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

LIVE TV