सीटीईटी परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्नाभाई, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट-महेंद्र त्रिपाठी

अयोध्या- अयोध्या में आयोजित सीटीईटी परीक्षा में दो मुन्नाभाई पकड़े गए हैं।प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित केंद्रीय पात्रता परीक्षा में दो जगह मुन्ना भाई की ओर से दूसरे की जगह परीक्षा देने का मामला प्रकाश में आया है।शहर क्षेत्र के कैंट थाना क्षेत्र स्थित कैंब्रियन स्कूल परीक्षा केंद्र से अंबेडकर नगर निवासी चन्द्रशेखर पांडेय और कृष्ण कांत वर्मा को गिरफ्तार किया गया है।

कृष्णकांत वर्मा अपने जिले के ही चंद्रशेखर पांडेय की जगह पहली पाली में आयोजित प्राइमरी शिक्षक पात्रता परीक्षा में परीक्षा देने पहुंचा था। हालांकि कक्ष निरीक्षक की ओर से जांच पड़ताल में वह धरा गया। वहीं जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित भगवान बक्स सिंह इंटर कॉलेज पूरा बाजार में भी एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। परीक्षा केंद्र से पहली पाली में ही संभल के रहने वाले महेश को पकड़ा गया। वह बहराइच के रहने वाले बृजेश की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। सूचना पर पुलिस ने बृजेश की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।

दोनों मामलों में पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।आज जनपद में दो पालियों में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा के लिए जिले में 91परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर बाद 12.30 बजे तक आयोजित प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था की ओर से 50 हजार 637 और दूसरी पाली में दूसरी पहर 2 बजे से 5 बजे के बीच आयोजित जूनियर विद्यालयों की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 22 हजार 387 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था। जिला प्रशासन की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरे जिले को 2 जोन में बांटकर निगरानी की व्यवस्था कराई गई।

साथ ही जनपद में पहले से जारी निषेधाज्ञा में कुछ उप धाराएं जोड़कर परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट,इलेक्ट्रोस्टेट आदि की दुकानों को परीक्षा के दौरान बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में मोबाइल,लैपटॉप समेत किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की मनाही की गई थी। निगरानी के लिए मजिस्ट्रेटों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

शराब पीने के लिए कलयुगी पिता ने पुत्री को किया आग के हवाले, जानें पूरा मामला

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जनपद समेत विभिन्न जनपदों के 72 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के पहुंचने के चलते शहर में जगह-जगह जाम के हालात रहे। अभ्यर्थियों और उनके वाहनों की भीड़ से प्रमुख चौक चौराहे जाम से कराहते रहे। हाल यह हुआ कि पुलिसकर्मियों को आवागमन सुचारू बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और तमाम अभ्यर्थी जाम में फंसकर अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए।जिसके चलते उनकी परीक्षा छूट गई।

LIVE TV