सीएम योगी पर राहुल गाँधी का बड़ा हमला, मामूली ठग कह कर किया सम्बोधित

भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद राहुल गाँधी एक समाजिक संगठन के भारत जोड़ो अभियान के कार्यक्रम में पहुंचे जहां यूपी मे धर्म की आंधी पर किये गए सवाल पर भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला

राहुल ने सीएम योगी को ठग कहते हुए कहा की ‘सीएम योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते. वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं. वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं। सीएम योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते। वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं. वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं।

उत्तर प्रदेश में धर्म की आंधी पर पूछे गए सवाल पर गाँधी ने आगे कहा की मैंने इस्लाम के बारे में पढ़ा, ईसाई धर्म के बारे में पढ़ा है, यहूदी धर्म के बारे में पढ़ा है और बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है. हिंदू धर्म तो मैं समझता हूं. कोई धर्म नहीं कहता है कि नफरत फैलाओ.’’ गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है.

उन्होंने कहा कि जैसे ही व्यक्ति तपस्या करना बंद कर देता है तो उसके लिए भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है, जबकि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसके विपरीत हैं. उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह छोटा और पहला कदम है, आगे और भी प्रयास किए जाएंगे।

LIVE TV