केजरीवाल को हुई सालियों की फ़िक्र, सिसोदिया ने पढ़ाए ‘ढाई आखर प्रेम’ के

सीएम केजरीवालनई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शादी के लिए बैंक खातों से 2.5 लाख रुपए की निकासी पर कड़ी शर्तों का ऐलान किया तो ट्विटर पर इन नियमों को लेकर चुटकी लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘सालियों को जूता चुराई के रुपए देंगे तो सालियों की लिस्ट बैंक को दें और साबित करें कि सालियों का बैंक अकाउंट नहीं। सालियां रसीद देंगी।’ वहीं, जर्नलिस्ट से फिल्म डायरेक्टर बने विनोद कापड़ी ने लिखा, ‘इतनी शर्तों के बाद तो लोग शादी ही रद्द करा लेंगे।’

दरअसल, सोमवार को आरबीआई ने कहा था कि शादी के लिए निकाला जाने वाला पैसा 8 नवंबर को खातों में रहे क्रेडिट बैलेंस से ही निकाला जा सकता है। नियमों को नोटिफाई करते हुए आरबीआई ने कहा कि निकाली गई रकम का इस्तेमाल केवल उन लोगों को पेमेंट करने में किया जा सकता है, जिनके पास बैंक खाते न हों। पैसा पाने वाले ऐसे लोगों का नाम भी कैश निकालने वाले ऐप्लिकेशन फॉर्म में लिखना होगा।

विद्ड्रॉल ऐप्लिकेशन में वर-वधू के नाम, उनके आइडी प्रूफ, पते और शादी की तारीख की जानकारी देनी होगी। शादी-विवाह के लिए ढाई लाख रुपये तक रकम तभी निकाली जा सकेगी जब शादी की तारीख 30 दिसंबर 2016 या इससे पहले की हो।

इस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘शादी-विवाह-रिश्ते-परिवार की समझ के लिए ’56 इंच का सीना’ नहीं, ‘ढाई आखर प्रेम’ की जरूरत होती है।’ विक्रांत यादव ने लिखा कि अब शादी वाले घरों में लड़की या लड़के के परिजन जिसे भी अपनी नकदी से भुगतान करें, पहले पूछें कि उसका बैंक खाता है या नहीं। बहुत अच्छा!!

LIVE TV