सीएम अखिलेश ने बांटे राशन कार्ड, बोले- आज कुछ नहीं बोलूंगा, आप सब जानते हैं

सीएम अखिलेशलखनऊ। सूबे में सीएम अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड का वितरण किया। इन्‍होंने सीएम आवास के पांच परिवारों को राशन कार्ड दिए। कार्यक्रम के दौरान सीएम अखिलेश बोले, हमने राशनकार्ड, बैग, लैपटॉप में अपनी फोटो लगवाई है, जिससे आपाको पता चले कि आपका शुभचिंतक कौन है।

योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किग्रा खाद्यान्न और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रत‌ि यूनिट 5 किग्रा खाद्यान्न हर महीने मिलेगा।

अखिलेश ने कहा क‌ि सपा सरकार गरीबों की मदद कर रही है लेकिन उन्हें इस बात का पता ही नहीं। इस दौरान सीएम ने किसी भी पॉलिटकल सवाल का जवाब देने से इंकार किया। उनसे रजत जयंती और कार्यकारिणी के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, मैं कुछ नहीं बोलूंगा क्‍योंकि आप सब जानते हैं।

बता दें क‌ि सपा के युवा संगठनों ने 5 नवंबर को सपा के रजत जयंती समारोह का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। वे पदाधिकारियों को निकाले जाने से नाराज हैं। लेकिन अब राशनकार्ड पर अखिलेश की फोटो होने के कारण विपक्षी दल उनकी आलोचना करने में लगा है।

LIVE TV