सीएए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन पर अड़ी महिलाएं

रिपोर्ट- शिवा शर्मा,

लखनऊ – CAA और NRC को मुद्दा बनाकर महिलाये अभी भी प्रदर्शन पर अड़ी है। 12वें दिन भी महिलाये धरने पर विरोध दर्ज कराते लखनऊ के घंटाघर पर ज़ोरदार नारे लगा रही है और केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग को लेकर सख्त रुख बनाये रखा है |

केंद्र सरकार ने जिस कानून को बड़ी ही जिद्दोजहद के साथ संसद में पास करा कर लागू किया। . उस कानून के खिलाफ महिलाओ ने मोर्चा खोल रखा है दिल्ली से लेकर मुंबई और लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक महिलाये CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर बैठी है। ये धरना 1 या 2 दिन नहीं बल्कि कई रोज़ से चल रहा है। दिन हो या रात महिलायें खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठी है और नारो के साथ NRC और CAA पर विरोध दर्ज कराते हुए सरकार के खिलाफ सख्त रुख अपनाये रखा है।

महिलाओ के साथ उनके छोटे छोटे बच्चे और कुछ बुज़ुर्ग भी केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे है और उनका कहना है की ये धरना ख़त्म तभी होगा जब केंद्र सरकार इस कानून को वापस लेगी।

अज्ञात कारणों के चलते युवती ने युवक पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

लेकिन दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने साफ़ कर दिया है कि वो डंके की चोट पर कहते है किसी हालात में भी वो कानून वापस नहीं लेंगे। हाथों में तख्ती लेकर और सर पर रिबन बाँध कर महिलाये एक ही बात को जताना चाहती है की “वी रिजेक्ट NRC और CAA” ऐसे में सवाल ये की आखिरकार इस प्रदर्शन का अंत कब और किस वादे के साथ होगा ||

LIVE TV