सीआईए निदेशक खशोगी हत्या मामले पर सीनेटर्स को करेंगी सूचित

वाशिंगटन| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआईए) की निदेशक जीना हास्पेल सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पर मंगलवार को कानून निर्माताओं के एक छोटे समूह को संबोधित करेंगी।

सीआईए निदेशक खशोगी हत्या

इस बैठक में शिरकत करने वाले एक सीनेटर ने सोमवार को सीएनएन को बताया कि हास्पेल सीनेट विदेशी मामलों की समिति, सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी और सीनेट एप्रोप्रिएशंस कमेटी की स्टेट एवं फॉरेन ऑपरेशंस की सबकमेटी के चेयरमैन और रैकिग डेमोक्रेट्स को ब्रीफ करेंगी।

यह बैठक कैपिटल विजिटर्स सेंटर के बेसमेंट में कंपार्टमेंटेड इन्फॉरमेशन फैसिलिटी में सुबह 11 बजे होगी।
बस्तर के डीआईजी रतन लाल डांगी ने बताया नक्सली मुठभेड़ का आंकड़ा, 200 से ज्यादा को उतारा मौत के घाट
खशोगी मामले में सीआईए की ब्रीफिंग से इनकार करने पर पिछले सप्ताह सीनेटर्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को फटकार लगाई थी।

गौरतलब है कि दो अक्टूबर को खशोगी की इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास में हत्या कर दी गई थी। वह सऊदी अरब सरकार के मुखर आलोचक थे और वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार भी थे।

LIVE TV